दो युवकों और एक किशोर पर नाबालिग से दुष्कर्म का लगा आरोप, तबीयत खराब होने पर खुला राज

पिथौरागढ़। बेरीनाग थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरी से दुष्कर्म और उसके गर्भवती होने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग युवक को हिरासत में लेते हुए किशोर संरक्षण में भेजा गया है।


पुलिस अधीक्षक के रेखा यादव ने बताया है कि बीते दिन थाना बेरीनाग अंतर्गत एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी कि उसकी भतीजी का किसी व्यक्ति ने शारीरिक शोषण किया है, जिस कारण वह गर्भवती हो गयी है। तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाया गया तो अल्ट्रासाउंड में गर्भवती होना पाया गया।
तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई, विवेचना के दौरान मामले में तीन नाम प्रकाश में आए, जिसमें एक नाबालिग है। पुलिस टीम द्वारा बेरीनाग निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रुद्रपुर में फरार इनामी गिरफ्तार
डेढ़ साल से सेंट्रल जेल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी को STF और सितारगंज पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 27 अगस्त 2023 को आरोपी जेल से फरार हो गया था।
हल्द्वानी में युवक की आत्महत्या
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार बिठौरिया मुखानी निवासी 36 वर्षीय युवक एक निजी स्कूल की बस चलाता था। कुछ समय से वह मानसिक तनाव में था। जिसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।
