चम्पावत के दो युवक 7.27 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को पुलिस व एडीटीएफ टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान बनलेख बैरियर के पास से चम्पावत नगर के दो युवकों को 7.27 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दिक्षीत खाती पुत्र किशन सिंह निवासी तल्ली मादली चम्पावत उम्र 18 वर्ष को 3.54 ग्राम व प्रभात जोशी पुत्र रामदत्त जोशी निवासी छतार चम्पावत उम्र 25 वर्ष को 3.73 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ कोतवाली चम्पावत में धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष वैधानिक कार्यवाही के लिये पेश किया जायेगा। भविष्य में भी नशे के विरुद्ध चम्पावत पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में सीओ ऑपरेशन्स अभिनव चौधरी, एडीटीएफ प्रभारी सोनू सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, कांस्टेबल मनोज बेरी, अशोक वर्मा, जीवन सौन, दीपक प्रसाद, सुरजीत राणा, विनोद जोशी शामिल रहे।