चम्पावत के दो युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार
चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने 14 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को दबोचा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही एक स्कूटी को सीज किया है।
एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में बीते शनिवार को पुलिस, एएनटीएफ और एसओजी की टीम नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुड़ियानी के पास पुलिस टीम ने स्कूटी सवार दो युवकों की तलाशी ली। तलाशी में विनय जोशी (21) निवासी पुनेठी, छतार चम्पावत और सोनू प्रहरी (21) निवासी बालेश्वर वार्ड चम्पावत के कब्जे से सात-सात ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही स्कूटी संख्या यूके 03 बी-8995 को सीज कर दिया गया। टीम में एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत, एसआई ललित पांडेय, कांस्टेबल महेश मेहता, अशोक वर्मा, रवि चंद और गिरीश भट्ट शामिल रहे।