अल्मोड़ाजनपद चम्पावतनवीनतम

अल्मोड़ा में नहाने गए दो युवकों की नदी में डूबने से हुई मौत, टनकपुर में पीलीभीत का युवक शारदा नदी में डूबा, लापता

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर/अल्मोड़ा। कुमाऊं के दो जिलों में स्नान के दौरान तीन लोग नदी में डूब गए। अल्मोड़ा जिले में हुई वारदात में दोनों डूबे युवाओं की मौत हो गई। जबकि चम्पावत के बूम (पूर्णागिरि धाम) क्षेत्र में डूबे पीलीभीत के व्यक्ति की तलाश की जा रही है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में रनमन के समीप कोसी नदी में नहाने गए दो युवकों की डूब कर मौत हो गई। दोनों युवक विजयपुर द्वाराहाट के रहने वाले थे। एक मृतक का 8 दिन पहले यानी 8 जून को विवाह हुआ था।

चम्पावत जिले के पूर्णागिरि धाम के पास बूम में शारदा नदी में एक व्यक्ति डूब गया। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक डूबा व्यक्ति हर्ष राठौर पुत्र राम अवतार उम्र 27 साल मोहल्ला खमरा बर्फ वाली गली पीलीभीत 16 जून शाम करीब 4 बजे नहाते वक्त असंतुलित होकर डूब गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम डूबे व्यक्ति की खोज कर रही है।

वहीं दूसरी घटना अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर की है। जयपुर ‌द्वाराहाट के 6 युवक घूमने के लिए सोमेश्वर क्षेत्र में पहुंचे थे। कौसानी के समीप रुद्रधारी मंदिर के दर्शन करने के बाद युवक रनमन पहुंचे। जहां कोसी नदी में नहाने लगे। इस बीच पंकज रौतेला (25) पुत्र श्याम सिंह रौतेला, धीरज रौतेला (26) पुत्र देवेंद्र रौतेला दोनों निवासी विजयपुर ‌द्वाराहाट पानी में डूब गए। उनके साथ गए चार अन्य साथियों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम हुए। शोरगुल मचाने के बाद मौके पर इलाके के लोग और सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को नदी से बाहर निकाला। आनन फानन में दोनों को राजकीय उप जिला अस्पताल सोमेश्वर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पंकज रौतेला तथा धीरज रौतेला को मृत घोषित किया। मृतक पंकज रौतेला का 8 जून को ही विवाह हुआ था। थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया है कि घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शवों को अल्मोड़ा भेजा गया है।

8 जून को हुआ था पंकज का विवाह
बताया जा रहा है कि पंकज रौतेला पुत्र श्याम सिंह रौतेला का विवाह इसी माह 8 तारीख को संपन्न हुआ था। उसके पिता सेना से रिटायर्ड हैं तथा उसका एक छोटा भाई है। विवाह के एक सप्ताह में ही घर की खुशियां मातम में बदल गई है। तथा उनके परिवार तथा क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। वहीं दूसरे मृतक धीरज के पिता नहीं हैं और घर में माता और छोटा भाई है।