उत्तराखण्डक्राइमनवीनतम

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक करोड़ की चोरी का किया खुलासा, शत प्रतिशत माल भी बरामद किया, खंगाले 800 सीसीटीवी कैमरे

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक महीने पूर्व हुई एक करोड़ रुपए की चोरी का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को दबोच लिया और जिले में ये पहली ऐसी बड़ी चोरी की वारदात है जिसमें चोरी के शत-प्रतिशत माल की बरामदगी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने आज इस बड़ी सफलता का खुलासा करते हुए पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई की जमकर सराहना की।

6 मार्च को एलाएंस निवासी हरीश मुंजाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 फरवरी को उनका 10 टायरा ट्रक संख्या UK06CB-7486 जिसमें 250 टायर कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये के लदे थे।‌‌ इस ट्रक को चालक अब्दुल मतलीब और परिचालक झारखंड राज्य में डिलीवरी के लिए लेकर गये थे, लेकिन माल गंतव्य तक नहीं पहुंचा। चालक उनके यहां तीन चार महीने से काम कर रहा था, जो कि डिगरपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद (उ0प्र0)का निवासी था। एसएसपी ने बताया कि चोरी की इतनी बड़ी घटना से पुलिस तुरंत हरकत में आई और पुलिस तथा एसओजी की एक संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने चोरी के खुलासे के लिए अभियुक्तों की सुरागरसी की तो माल ले जाने वाले अभियुक्त चालक का असली नाम अमीर आलम पुत्र रियासत हुसैन निवासी पीपलसाना थाना भोजपुर मुरादाबाद व परिचालक शाने आलम पुत्र जफीर के रूप में सामने आए। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई टोल टैक्स व लगभग 800 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद उस ट्रक की लोकेशन का पता लगाया गया।

बाद में कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर भी जांच टीम की नजर में आये तो 22 मार्च को तसब्वुर अली पुत्र खलील अहमद निवासी मुलाना जोया थाना बुडोई जिला अमरोहा उ0प्र0 के जोया स्थित गोदाम से चोरी किये गये 248 टायर बरामद हो गये। हालांकि पुलिस की सफलता अभी अधूरी थी। ट्रक की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। आखिर में 7 अप्रैल को जोया जिला अमरोहा चालक अमीर आलम व परिचालक शाने आलम को ट्रक सहित दबोचने में सफलता हासिल कर ही ली। इस दौरान अभियुक्तों ने ट्रक की नम्बर प्लेट आगे पीछे बदलकर व नम्बर UP21-CT7544 लगाकर तथा उस पर लिखे गए कम्पनी के कांटेक्ट नम्बर को मिटाने का प्रयास किया।

एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने इस वारदात के खुलासे में शामिल एसओजी टीम के प्रभारी विजेन्द्र शाह प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी विकास चौधरी, उ0नि0 भुवन जोशी, कानि0 मोहन बोरा, कानि0 खीम सिंह, भूपेन्द्र आर्या, पंकज विनवाल, नीरज भोज, गोकुल टम्टा तथा कोतवाली रुद्रपुर की पुलिस टीम विक्रम राठौर प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर, एसआई महेश काण्डपाल, एसआई हरविन्दर सिंह, एसआई विकास कुमार, का0 कृष्ण प्रसाद, का० हेम फुलारा की सराहना की।