UKSSSC: इस भर्ती परीक्षा में चयनित 34 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त, पूरी सूची देखें…
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के अन्तर्गत स्नातक स्तरीय अर्हता के रिक्त पदों के लिए 09 जुलाई, 2023 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर स्नातक स्तरीय के अवशेष पदों पर आयोग की विज्ञप्ति 25 जनवरी, 2024 के द्वारा निर्धारित अनुपात के आधार पर अभिलेख सत्यापन हेतु द्वितीय औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई, जिसके अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 16 फरवरी 2024 को किया गया। अभिलेख सत्यापन हेतु 41 अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची के सापेक्ष 13 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। जबकि, 28 अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए।
अभिलेख सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (EX Service) प्रस्तुत न करने एवं अनुपस्थिति के आधार पर 34 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया जाता है।