जनपद चम्पावत

यूकेएसएसएससी की परीक्षा : सड़कों के संवेदनशील स्थानों पर जेबीसी मशीनें तैनात करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग, देहरादून द्वारा दिनांक 9 जुलाई को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक पदनाम- स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद के बाहर के अभ्यर्थियों को चम्पावत में परीक्षा के लिए आवंटित हुए हैं तथा अभ्यथियों का जनपद में 7 जुलाई से ही आवागमन प्रारंभ हो गया हैं। जनपद में रुक-रुक के हो रही मूसलाधार वर्षा से जनपद के अलग-अलग स्थानों में सड़क बाधित हो रही है। जिससे आवागमन में भी दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं।

जिसको देखते हुए अपर जिलाधिकारी/ अपर कार्यकारी अधिकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हेमंत कुमार वर्मा ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग लोहाघाट/ चम्पावत तथा पीएमजीएसवाई लोहाघाट/ चम्पावत को अपने-अपने अधीन समस्त मोटर मार्गो के संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी या पोकलैंड आदि मशीनों को तैनात रखने के निर्देश दिए। जिससे कि मोटर मार्ग अवरुद्ध होने पर तुरंत खोला जा सके तथा किसी को भी आवागमन में या परीक्षा केंद्रों में पहुंचने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।