उत्तराखण्डक्राइमनवीनतम

UKSSSC पेपर लीक मामला : रामनगर से जुड़े नकल माफिया के तार, एनजीओ संचालक गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में नकल माफिया के तार रामनगर से जुड़े हुए हैं। ये तार उत्तर प्रदेश के नकल माफिया से जुड़े पाए गए हैं। एसटीएफ ने रामनगर से एक एनजीओ संचालक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ’एनजीओ संचालक उत्तर प्रदेश के नकल माफिया और उत्तराखंड के नकल माफिया के गठजोड़ की अहम कड़ी है। पूर्व में गिरफ्तार कुछ अभियुक्तों से पूछताछ और अनुचित साधन से पास कुछ छात्रों से गहन पूछताछ और साक्ष्य मिलने पर एसटीएफ ने रामनगर के चंदन सिंह मनराल से एसटीएफ की इंटेरोगेशन टीम द्वारा लंबी पूछताछ की गई। उसके बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि अभियुक्त चंदन सिंह मनराल द्वारा कुछ छात्रों को टेंपो ट्रैवलर में लेकर परीक्षा के पहले एक रात प्रश्न पत्र और उत्तर याद करवाए गए थे और वापस धामपुर से सेंटर पर छोड़ा गया था। एसटीएफ ’की एक टीम उत्तर प्रदेश के अन्य संपर्क सूत्रों की तलाश में लगी हुई है।

Ad

ये हैं मनराल की संपत्तियां
मनराल की अपनी ट्रैवल एजेंसी भी है। वह अपनी टेंपो ट्रैवलर गाड़ी से 20 छात्रों को धामपुर वाले नकल सेंटर पर लेकर गया। वहां उन्हें उत्तर याद करवाए गए। इसके बाद अगले दिन उन्हें परीक्षा केंद्रों तक भी लेकर गया। इसी तरह उसने दूसरे दिन वाले पेपर के लिए भी किया। मनराल के बारे में पहले पहचान में आए अभ्यर्थियों ने भी जानकारी दी थी। इसके अलावा हाकम सिंह और अन्य आरोपियों ने भी मनराल के बारे में बहुत कुछ एसटीएफ को बताया था। मनराल ने परीक्षा में नकल करा करोड़ों रुपये अभ्यर्थियों से लिए हैं। उसकी कुछ संपत्तियों के बारे में भी एसटीएफ को बताया है।

करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में।
करीब 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर में।
मनराल स्टोन क्रेशर नाम से एक स्टोन क्रेशर पीरुमदार में। इसमें सात बड़े ट्रक और तीन पोकलैंड मशीनें हैं।
मनराल ट्रैवल्स एजेंसी, जिसमें करीब 13 बस जिनमें से 10 बस स्कूलों में और तीन बस पहाड़ में चलती हैं।
बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ।
रामनगर नैनीताल में तीन मंजिला मकान व ऑफिस। आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लाट।
आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते।
एक और कारोबारी पर शक, पूछताछ के बार हो सकती है गिरफ्तारी
रामनगर क्षेत्र के एक और कारोबारी पर शक जताया जा रहा है। यह कारोबारी वहां पर एक प्रोसेसिंग यूनिट चलाता है। वह मनराल का दोस्त बताया जा रहा है। उसके भी कई लोगों को नकल कराए जाने की बात सामने आ रही है। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार जल्द ही उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

Ad