बेकाबू कार ने एक के बाद एक तीन बाइकों को मारी टक्कर, हादसे में दंपति की मौत, तीन लोग घायल

बाजपुर। बेकाबू कार ने एक के बाद एक तीन मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी। हादसे में दंपति की मौत हो गई। वहीं एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

शनिवार को नैनीताल रोड पर ग्राम नमूना में एक तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ग्राम बरहैनी निवासी बाइक सवार मोहम्मद आरिफ (30 वर्ष) पुत्र शराफत की मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठी उसकी पत्नी गुड़िया (25 वर्ष) र्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी कार ने दूसरी बाइक पर सवार स्वर्णजीत कौर और उनके पति जीत सिंह निवासी फौजी कॉलोनी को चपेट में लिया। ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ने तीसरी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें वार्ड 8 बाजपुर निवासी गौतम घायल हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस और पुलिपु स को दी। लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां से गुड़िया और स्वर्णजीत कौर को हायर सेंटर रेफर किया गया। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि एसटीएच हल्द्वानी में रात गुड़िया की भी मौत हो गई।
