हादसा

नैनीताल में बेकाबू कार ने बच्चों समेत 10 लोगों को रौंदा, मची चीख पुकार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। मल्लीताल रॉयल होटल क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बच्चों समेत 10 लोगों को रौंद दिया है। हादसे में सभी दस लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर ने दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मौके पर से कार चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। प्राप्त मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नशे में धुत विनोद नगर दिल्ली निवासी कार चालक परवेश तेज गति से गाड़ी चला रहा था। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा रोकने की कोशिश की गई, लेकिन कार चालक रुकने के बजाय और तेज गति से गाड़ी चलाने लगा। इसी दौरान उसने मून होटल, नैनीताल क्लब तिराहा समेत रॉयल होटल कंपाउंड क्षेत्र में सड़क पार कर रहे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में टक्कर से नैनीताल क्लब के एक कर्मचारी की पत्नी व उसके सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चे सहित 8 से 10 लोगों के घायल होने की खबर है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड