जनपद चम्पावत

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चम्पावत के नघान में बनेगा अमृत सरोवर, सांसद टम्टा ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक दीर्घकालिक योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं। इसी के अंतर्गत देश के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण भी कराया जा रहा है, ताकि पृथ्वी में लगातार घट रहे भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके और जल स्रोतों को पुर्नजीवित किया जा सके। चम्पावत जिले में भी विभिन्न क्षेत्रों में कुल 75 अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जा रहा है।
गुरुवार को विकास खंड चम्पावत के नघान ग्राम सभा में बनाए जा रहे अमृत सरोवर का क्षेत्रीय सांसद अजय टमटा द्वारा शुभारम्भ किया गया। यह अमृत सरोवर तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय टमटा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। इन सरोवरों के निर्माण से जहां एक ओर यहां के जल स्रोत पुर्नजीवित होंगे वहीं इन जल स्रोतों के माध्यम से लोगों की जरूरत के अनुसार पानी भी प्राप्त होगा। इस सरोवर से क्षेत्र के अन्य गांवों को भी लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सरोवरों के निर्माण से पानी की समस्या का समाधान होगा इससे स्थानीय जन बहुआयामी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नधान नीमा बिनवाल, जिला विकास अधिकारी संतोष पंत, भाजपा नेता कपिल खर्कवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।