उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ से रवाना, पहुंचने वाले हैं दून, सूची में नाम न होने से एयरपोर्ट से लौटी मंत्री रेखा आर्य

ख़बर शेयर करें -

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार 30 अक्टूबर को लखनऊ से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ ही देर में वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट में पहुंचने वाले हैं। यहां वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के अभियान का शंखनाद करेंगे। वह देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। वहीं, गृहमंत्री के स्वागत को सीएम समेत तमाम नेता एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। सूची में नाम न होने पर मंत्री रेखा वापस लौट गईं। जौलीग्रांट प्लेन से उतरने के बाद अमित शाह बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से जीटीसी हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। बन्नू स्कूल रेसकोर्स पहुंचकर वह सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित घस्यारी योजना कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट से एक बजकर 25 मिनट तक वह सर्वे चौक स्थित आइआरडीटी सभागार में भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद बलवीर रोड स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाएंगे और वहीं दोपहर का भोजन भी करेंगे। यहां दो बजे से तीन बजे तक भाजपा कोर ग्रुप के साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद कार से जीटीसी हेलीपैड जाएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से रायवाला मिलिट्री स्टेशन हेलीपैड ऋषिकेश पहुंचेंगे। शाम करीब चार बजे से साढ़े पांच बजे तक देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद पौने छह बजे हरिहर आश्रम कनखल जाएंगे और वहां साधु संतों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वापस जौलीग्रांट हवाई अड्डा देहरादून पहुंचेंगे और शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।