केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का चम्पावत व लोहाघाट में हुआ जोरदार स्वागत
चम्पावत। तीसरी बार सांसद बनने और एनडीए सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार चम्पावत जिले में आगमन पर कार्यकताओं ने अजय टम्टा का जोरदार स्वागत किया।
बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का मुड़ियानी में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे पार्टी कार्यालय आए। जहां उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा सीट के विकास का खाका तैयार किया जा रहा है। प्रदेश की सभी सड़कों को हॉटमिक्स किया जाएगा। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन की कार्ययोजना तैयार है। शीघ्र इसका काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा ऑल वैदर सड़क को और अधिक सुरक्षित बनाया जाएगा, ताकि इस हाईवे की लोग मिसाल दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश यात्रा के बाद प्रतिदिन डेढ़ हजार श्रद्धालु आदि कैलाश पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे हो चुका है तथा डीपीआर तैयार की जा रही। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अजय टम्टा को समस्याओं से संबंधित कई ज्ञापन दिए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, पूरन मेहरा, श्याम नारायण पांडे, सुनील पुनेठा, सतीश पांडे, हेमा जोशी, प्रकाश तिवारी, शंकर दत्त पांडे, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, विनीता फर्त्याल, गंगा खाती, त्रिलोक गिरी, गोविंद सामंत, मोहन भट्ट, शंकर खाती, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शाह, सूरज प्रहरी, शंकर खाती आदि मौजूद रहे।

लोहाघाट। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का लोहाघाट में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मानेश्वर में ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इसके बाद अजय टम्टा डाक बंगले पहुंचे। जहां पर उन्होंने तीसरी बार विजयी बनाने पर क्षेत्रीय जनता और मंत्रिमंडल मे स्थान देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा इस बार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा तथा टनकपुर-जौलजीबी मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया ऑल वैदर रोड को आदि कैलाश तक पहुंचा दिया गया है। जिसका लाभ आज देश की जनता को मिल रहा है तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी इस सड़क के बनने से देश मजबूत हुआ है और प्रधानमंत्री मोदी के आदि कैलाश यात्रा के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। अजय टम्टा ने स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही की जनता से मिले अपार सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंनें कहा केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसका वो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे। उन्होंने कहा उनकी पहली प्राथमिकता अपनी लोक सभा तथा प्रदेश में अधिक से अधिक विकास कार्य करना है। पिछले कार्यकाल में जो कार्य अधूरे रह गए थे, उन्हें इस बार पूरा किया जाएगा। इसके बाद मंत्री शहीद कृष्णानंद जोशी के घर सिरीगैर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। अजय टम्टा का स्वागत करने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मला माहरा, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, मोहित पाठक, ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, सुमन लता, निर्मला अधिकारी, गोविंद वर्मा, सतीश पांडे, राजू गड़कोटी, बहादुर सिंह फर्त्याल, राजू बिष्ट, गोविंद सामंत, नवीन बोहरा, सतीश खर्कवाल, योगेश मेहता, दीपक जोशी, भुवन बहादुर, दीपक शाह, गंगा पाटनी, जीवन गहतोड़ी, गिरीश कुंवर, कुलदीप देव, सचिन जोशी, मयंक पुनेठा, महेश बोहरा, मनीष देव आदि मौजूद रहे।