जनपद चम्पावत

यूपीसीएल ने बगैर नोटिस के काट दिया लोहाघाट लोनिवि कार्यालय व निरीक्षण भवन का विद्युत संयोजन, ईई ने डीएम को पत्र भेजा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। यूपीसीएल ने बकाया वसूली को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत लोनिवि लोहाघाट के कार्यालय व निरीक्षण भवन का विद्युत संयोजन बगैर नोटिस के ही काट दिया। जबकि लोनिवि कार्यालय व निरीक्षण भवन का बकाया बिल करीब 10 का ही है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने डीएम को पत्र लिख कर कहा है कि बिजली का कनेक्शन कट जाने से राजकीय कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने डीएम से ईई यूपीसीएल को विद्युत संयोजन जोड़ने को लेकर निर्देशित किए जाने का अनुरोध किया है।


डीएम को लिखे गए पत्र में लोनिवि के ईई ने कहा है कि लोनिवि कार्यालय व निरीक्षण भवन के फरवरी माह तक के विद्युत बिलों का भुगतान कर दिया गया है। अब केवल माह मार्च का बिल बकाया है। माह मार्च का कार्यालय का बिजली बिल 4797 रुपये व निरीक्षण भवन का बिल 5025 रुपये है। बताया है कि बिल तीन अप्रैल से पूर्व जमा करना था, लेकिन यूपीसीएल ने बगैर नोटिस दिए एक अप्रैल को ही कनेक्शन काट दिया। लाइट न होने से राजकीय कार्य बाधित हो रहा है। ईई ने डीएम से यूपीसीएल के ईई को विद्युत संयोजन जोड़ने को लेकर निर्देशित करने का अनुरोध किया है। जिससे कार्यालय में राजकीय कार्यों का संपादन हो सके और निरीक्षण भवन का भी राजकीय कार्यों के लिए उपयोग हो सके।

Ad