जनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

अपडेट : चम्पावत-टनकपुर एनएच पर हुए जीप हादसे में चालक की मौत व हेल्पर घायल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के समीप मुर्गियों को ले जा रही जीप संख्या UK06CB/2156 के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई, जबकि हेल्पर घायल हुआ है। जीप करीब 150 मीटर दूर धौन-बड़ोली रोड पर पहुंच गई थी। घायल हेल्पर को जिला अस्पताल में इलाज के बाद हल्‌द्वानी रेफार किया गया है। मृतक और घायल दोनों पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं। हादसे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

सोमवार की सुबह करीब चार बजे टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही जीप स्वांला के पास हादसाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पिथौरागढ़ जिले के तुनगढ़ी सुवालेख के ड्राइवर ललित प्रसाद उर्फ लल्लू (35) पुत्र सुरेश प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने खाई से शव को निकाला गया। चम्पावत में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। हादसे में घायल हेल्पर पंकज आर्या (32) पुत्र वीरेंद्र आर्या सुआलेख पिथौरागढ़ को 108 सेवा की एंबुलेंस से चम्पावत जिला अस्पताल लाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि हेल्पर को सिर में चोट आई है। घायल के तीमारदारों के आग्रह पर घायल को हल्‌द्वानी ले जाया गया है।

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग से सिन्याड़ी के बीच एक कैंटर सड़क पर पलट गया। अलबत्ता हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ।