देहरादून में बवाल! महिला पुलिसकर्मी ने युवती को जड़ा थप्पड़, नर्सिंग बेरोजगारों का मुख्यमंत्री आवास कूच
देहरादून। नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान एक महिला पुलिस कर्मी ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया। जिससे प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने मौके पर बवाल काट दिया। थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले की निवासी सपना चौधरी को राजधानी देहरादून में चल रहे नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया के प्रदर्शन के दौरान धक्का मुक्की के बीच महिला पुलिसकर्मी ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। महिला पुलिसकर्मी के थप्पड़ जड़ते ही दोनों के बीच खूब हाथापाई हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। बताते चलें यह घटना आज सोमवार की है जब नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की भांति वर्षवार करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी मुख्यमंत्री आवास मे कूच करने के लिए जा रहे थे। तभी बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों को पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा सालावाला के पास बेरिकेडिंग लगाकर रोका गया जिससे स्थिति बिगड़ गई। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन सभी को हिरासत में लेकर एकता विहार स्थित धरना स्थल ले गई।
नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले नर्सिंग बेरोजगार अधिकारियों ने दिलराम चौक से मुख्यमंत्री आवास तक कूच किया। जिनके समर्थन में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। गौर हो बीते चार दिनों से बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी बच्चों को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार इसकी ओर ध्यान तक नहीं दे रही है। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

कांग्रेस ने व्यवस्था पर उठाए सवाल…
नर्सिंग बेरोजगार छात्रा पर महिला पुलिसकर्मी के थप्पड़ मारने के मामले पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह अभ्यर्थी अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने महिला पुलिसकर्मी द्वारा हाथ उठाने की घटना को शर्मनाक बताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। नर्सिंग बेरोजगारों का कहना है कि वो कई लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। जिससे उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी मांगों कार्रवाई करनी चाहिए।
इन मांगों को लेकर हो रहा प्रदर्शन…
— वर्तमान नर्सिंग भर्ती विज्ञप्ति को तत्काल निरस्त करने की मांग
— भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की भांति वर्षवार जारी करने की मांग
— आइपीएचएस मानकों के अनुसार 2500 से अधिक पदों की नई विज्ञप्ति जारी करने की मांग
— भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड मूल निवासियों को प्राथमिकता देने की उठी मांग
— आयु-सीमा पार कर चुके योग्य अभ्यर्थियों को विशेष आयु-छूट देने की मांग

