जनपद चम्पावतनवीनतम

उपवा टीम चम्पावत ने दीपावली मेला देहरादून में लगाये गए हस्तनिर्मित उत्पाद में प्राप्त किया प्रथम स्थान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखण्ड पुलिस वाईफ्स वेलफेयर एसोशिएशन (UPWWA) के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाये जाने के क्रम में उनके द्वारा तैयार किये गये हस्त निर्मित उत्पाद/ सामग्री को एक मंच प्रदान किये जाने हेतु पुलिस लाईन जनपद देहरादून में 18 अक्टूबर से तीन दिवसीय दीपावली वेलफेयर मेला का आयोजान किया गया था। जिसका समापन 20 अक्टूबर को हुआ।
जनपद चम्पावत से एसआई मीनाक्षी नौटियाल प्रभारी महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग कर जनपद पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे हस्तनिर्मित उत्पादों से सम्न्बधित इस्टाल लगाया गया। पुलिस मुख्यालय देहरादून की तरफ से बनायी गयी कमेंटी द्वारा सभी जनपदों/वाहिनियों द्वारा बनाये गये उत्पादों के परीक्षणोंपरान्त जनपद चम्पावत द्वारा लगाये गये स्टाल को प्रथम स्थान प्रदान किया गया। श्रीमती गुरमीत कौर पत्नी ले0ज0रि0 गुरमीत सिंह राज्यपाल व श्रीमती अलकनन्दा अशोक पत्नी अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक द्वारा श्रीमती अंजली ह्यांकी पत्नी आरक्षी किशन ह्यांकी कोतवाली चम्पावत को बेहतरीन हस्त निर्मित उत्पाद के लिए अभिनव विचार पुरस्कार तथा श्रीमती वन्दना जोशी पत्नी महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्पावत को भागीदारी पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। एसपी देवेन्द्र पींचा ने सभी महिलाओं को प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु बधाई दी गयी तथा भविष्य में भी इसी तरह मेहनत एवं लगन से हस्तनिर्मित उत्पाओं का उत्पादन कर आर्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया।