नगर पालिका बोर्ड व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री भगत का किया भव्य स्वागत, पालिका को पांच करोड़ दे गए काबिना मंत्री
टनकपुर। मां पूर्णागिरि मेले का उद्घाटन करने यहां पहुंचे शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का नगरपालिका बोर्ड व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर वे नगरपालिका परिषद टनकपुर को विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा कर गए।
नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बंशीधर भगत का नगर पालिका बोर्ड एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट करने के साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक कैलाश गहतोड़ी ने नगर के विकास कार्यों के लिए गति दिए जाने की मांग रखी। इस पर शहरी विकास कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने नगर के विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ का अनुदान दिए जाने की घोषणा की। नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने शहरी विकास कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने टनकपुर की खाम भूमि के पट्टे एवं समस्त भूमि का विनियमितीकरण कराए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका बोर्ड की ओर से कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को ज्ञापन सौंपा। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने अन्य विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव बना कर भेजने को कहा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, प्रभारी ईओ खुशबू पांडे, कर निरीक्षक प्रियंका रेकवाल, वरिष्ठ लिपिक बसंतराज चंद, विनोद बिष्ट, कैलाश पटवाल, अनुराधा यादव, सभासद कपिल उप्रेती, तुलसी कुंवर, सविता बिष्ट, किशोर हरबोला, कलावती कपड़ी, योगेश पांडे, पूजा टम्टा, हसीब अहमद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
पर्यावरण मित्रों ने सौंपा ज्ञापन
टनकपुर में पर्यावरण मित्रों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाल करने, ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, सरकारी आवासों पर मालिकाना हक दिए जाने, पर्यावरण मित्र की जगह पर्यावरण सैनिक नाम किए जाने, धुलाई एवं टूल भत्ता दिए जाने, केंद्रितकरण अकेन्दितकरण कर्मचारी निम्नावली संशोधन के तहत कनिष्ठ सहायक सफाई पर्यवेक्षक सफाई निरीक्षक के पदों में पदोन्नति दिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर कमलेश, राकेश कुमार बाल्मीकि, विकास बाबू, प्रमोद कुमार मधुसूदन, उर्मिला देवी, चंदन, छत्रपाल, नरोत्तम आदि शामिल रहे।