उत्तराखण्डक्राइमनवीनतम

उत्तराखंड # पोस्ट ऑफिस में सेंध लगा उड़ा लिए थे 32 लाख, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा शातिर चोरों को

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं एसटीएफ और गैरसैण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने काशीपुर के कुंडेश्वरी और सोमेश्वर से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी चोरी का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से 20 लाख नगद ,एप्पल का मोबाइल, लैपटॉप बाइक सहित कई अन्य चीजें बरामद हुई हैं। आरोपियों को गैरसैण पुलिस ने जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 10 जुलाई की रात को गैरसैण के पोस्ट ऑफिस से 32 लाख रुपए की नगदी चोरी हो गई थी।

इस घटना के खुलासे के लिए उत्तराखंड एसटीएफ और गैरसैण पुलिस को लगाया गया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को ट्रेस कर लिया, शुक्रवार की शाम को पुलिस ने एक आरोपी कैलाश नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी निवासी चौखुटिया अल्मोड़ा को कुंडेश्वरी काशीपुर की फौजी कॉलोनी से अपने ताऊ के घर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को पता चला है कि पैसे ठिकाने लगे में कैलाश का पिता नरेंद्र सिंह भी मदद कर रहा है, जबकि आरोपी ने कुछ पैसे दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने और महंगे चीजों को खरीदने में उड़ा दिए हैं। आरोपी के पिता नरेंद्र सिंह से भी चोरी के पैसे बरामद हुए हैं। जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस घटना को अंजाम देने वाला दूसरा आरोपी चौखुटिया का ही रहने वाला राजेंद्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी भी शुक्रवार शाम को ही सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया गया उसके पास से 10,00000 नगद, दो मोबाइल एक लैपटॉप बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों साथियों को जेल भेज दिया है। खुलासा करने वाली टीम को डीजीपी ने 10 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

Ad