उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

उत्तराखंड : तीन बजे तक 45.62 प्रतिशत मतदान हुआ, नैनीताल और हरिद्वार में 50 प्रतिशत तक पहुंचा मतदान

ख़बर शेयर करें -
चम्पावत के सेलाखोला निवासी 92 वर्षीय जगन्नाथ सिंह ने प्राथमिक विद्यालय चम्पावत में पहुंच कर मतदान किया।

जनपद चम्पावत में 03 बजे तक 42.62 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 54 लोहाघाट में 38.60 प्रतिशत तथा 55 चम्पावत में 47.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

3 बजे तक उत्तराांड में 45.62% प्रतिशत मतदान हुआ

नैनीताल में — 49.94
हरिद्वार — 49.62
अल्मोड़ा — 38.43
पौड़ी गढ़वाल — 42.13
टिहरी गढ़वाल — 44.05

2019 में 3 बजे तक 48.42% मतदान प्रतिशत था