उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत जिले में 51.31 प्रतिशत वोट पड़े, पिछले चुनाव से पांच फीसद कम हुआ मतदान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। लोकतंत्र के पर्व में इस बार चम्पावत जिले के लोगों की हिस्सेदारी पिछले चुनाव के मुकाबले कम रही। चम्पावत जिले के मतदान के अंतिम अधिकृत आकड़े अभी जारी नहीं हुए हैं। लेकिन अब तक मिले संकेत बताते हैं कि चम्पावत जिले में 2019 के लोकसभा के चुनाव की अपेक्षा करीब 5 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। 2024 में 51.31 प्रतिशत वोट पड़े हैं। जबकि पिछले चुनाव में ये आकड़ा 56.17 प्रतिशत था। दो विधानसभा सीट वाले चम्पावत जिले में 206753 मतदाता हैं। विकास की अनदेखी को लेकर जिले के तीन (नरसिंहडांडा, थपलियालखेड़ा, गोलडांडा) बूथों में मतदान का बाहिष्कार किया गया है। इन तीनों केंद्रों में कुल 1164 वोटों में से महज 47 वोट पड़े हैं। थपलियालखेड़ा में स्थानीय कुल 126 मतदाताओं में से केवल 18 लोगों ने वोट डाले। इस बूथ पर नौ वोट ड्यूटी वाले कर्मचारियों ने डाले।

103 वर्षीय बुजुर्ग महिला माधवी देवी ने लोहाघाट के सखी बूथ में किया मतदान

उत्तराखंड में शाम 05 बजे तक वोटिंग की स्थिति

प्रदेश भर में कुल 53.56 फीसदी मतदान हुआ है।
अल्मोड़ा लोकसभा में 44.43 फीसदी मतदान हुआ है।
गढ़वाल लोकसभा में 48.79 फीसदी मतदान हुआ है।
हरिद्वार लोकसभा में 59.01 फीसदी मतदान हुआ है।
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा में 59.36 फीसदी मतदान हुआ है।
टिहरी लोकसभा में 51.01 फीसदी मतदान हुआ है।