उत्तराखण्डहादसा

उत्तराखंड : हाईवे से गुजर रही कार के ऊपर गिरी चट्टान, दबे दो लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर बगोली में शिव मंदिर के पास से गुजर रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार के ऊपर चट्टान गिरने से यहां दो लोगों के दबे होने की खबर मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुटी है। रविवार को एक ओर जहां चमोली के कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर दो लोग हादसे का शिकार हो गए, वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक बच्चे की जान चली गई। कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर कार के ऊपर चट्टान गिरने से दो लोगों के दबने की सूचना है। रेस्क्यू के लिए पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार थराली की ओर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान बलबीर सिंह और उनकी पत्नी सावित्री निवासी मेटा कुलसारी चमोली के रूप में हुई है।

वहीं गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के समीप कंडी से 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मौत का कारण कंडी संचालक की लापरवाही बताया जा रहा है। घटना के बाद से कंडी संचालक नेपाली मजदूर फरार है। मृतक बच्चे के माता-पिता ने सोनप्रयाग कोतवाली में आरोपी नेपाली मजदूर के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।