उत्तराखंड : ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार कार कंटेनर से टकरायी, दो की मौत
Uttarakhand: A speeding car collided with a container while trying to overtake, two died
हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिड़़ियापुर बार्डर के समीप एक तेज रफ्तार बेकाबू कार कंटेनर से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया है कि शनिवार देर शाम एक कार हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही कार चिड़ियापुर बार्डर के समीप पहुंची तभी तेज रफ्तार बेकाबू कार कंटेनर से जा टकरायी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की रफ्तार बहुत तेज थी। ओवरटेक के चक्कर में कार सामने खड़े कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बीच से दो हिस्सों में बंट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतक सतवीर उर्फ मोनू (27) पुत्र बलवीर निवासी पैजनिया बिजनौर, लकी उम्र (18) निवासी चौक पुरी बिजनौर है। पुलिस ने बताया कि दोनों हिमाचल में रहते हैं और पैजनिया बिजनौर किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी है।
