उत्तराखंड : आदि कैलास व ओम पर्वत यात्रा आज से, पहले दल में शामिल होंगे इस तीर्थयात्री
उत्तराखंड में आदि कैलास व ओम पर्वत की यात्रा आज सोमवार से शुरू होगी। पहले दल में 49 यात्री शामिल होंगे। इसमें 32 पुरुष, 17 महिलाएं शामिल हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम संचालित आदि कैलास-ओम पर्वत यात्रा के लिए अब तक करीब पांच सौ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर टनकपुर से भी यात्रा शुरू की जा रही है।
बताया गया है कि पहले दल में 32 पुरुष, 17 महिलाएं शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक 13, नई दिल्ली में 11, बंगाल के छह, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के दो-दो, ओडिसा के पांच यात्री हैं। केएमवीएन के जीएम विजय नाथ शुल्क ने बताया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए आधार शिविरों, कैंप में कर्मचारियों की तैनाती की जा चुकी है। हर दल के लिए कर्मचारी गाइडों की तैनाती भी की है। पहला दल रविवार को काठगोदाम से सुबह आठ-नौ बजे के बीच रवाना होगा, जबकि दूसरा दल 16 मई को, तीसरा 19 मई को, चौथा 22 मई, पांचवां 28 मई को, सातवां 31 मई को, आठवां तीन जून, नौवां छह जून को, दसवां नौ जून, 11 वां 12 जून, 13 वां 15 जून, 14 वां 21 जून, 15 वां 24 जून को रवाना होगा। पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर टनकपुर से भी यात्रा शुरू की जा रही है। पहला दल 18 मई को जाएगा। केएमवीएन ने आदि कैलास यात्रा की तैयारियां पूरी कर दी हैं। काठगोदाम के साथ ही टनकपुर से भी यात्री दल जाएंगे। यात्रा की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बताया गया है कि यात्री उच्च हिमालयी क्षेत्र ज्योलिंगकांग, कालापानी और नाभीढांग में भोजपत्र के पौधों का रोपण करेंगे। पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया है कि हर जत्थे के यात्रियों को पांच भोजपत्र और स्थानीय प्रजाति के पौधे लगाने को दिए जाएंगे। भोजपत्र के पौधे गोपेश्वर वन अनुसंधान केंद्र से मंगाए जा रहे हैं।