उत्तराखण्डक्राइमनवीनतम

उत्तराखंड : प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार, जमीन का विवाद बनी मौत की वजह

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी की हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल जगजीतपुर कनखल में रह रहे हैं। तीनों को अस्लाह के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने राज कुमार मलिक, उसके पुत्रों मानू मलिक व हर्षदीप मलिक को गिरफ्तार किया है।

लेन देन के विवाद में हुई हत्या
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त राजकुमार मलिक का मृतक अमरदीप से लेनदेन को लेकर वाद विवाद रहता था। राजकुमार ने अपनी मेरठ स्थिति जमीन को कुछ समय पूर्व 50 लाख रुपये में बेचा था, जिसमें अमरदीप उसे अपने साथ मिलकर इन रुपयों से कहीं और इनवेस्ट करने के लिए कह रहा था। जिसके चलते उनमें विवाद हो गया।

गौरतलब है कि रविवार देर रात कनखल थाना क्षेत्र में अमरदीप चौधरी की उसी के साझेदार और उसके दो बेटों ने गोली मारकर हत्याकर दी थी। आरोपियों ने अमरदीप के सिर से तमंचा सटाकर दो गोलियां मारीं। अमरदीप के भाई पर भी फायरिंग की गई लेकिन गोली छूकर निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। अमरदीप पूर्व में भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष रह चुका है और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ था। अमरदीप चौधरी के खिलाफ हरिद्वार जिले में मारपीट समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज थे। उसे एक बार जिला बदर भी किया जा चुका है। इससे पहले गुरुकुल विश्वविद्यालय में वह छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहा था।