उत्तराखण्डनवीनतमशिक्षा

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, इस तारीख से होंगी शुरू, कार्यक्रम देखें

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने वर्ष 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। लिखित बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से आरंभ होंगी और 18 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा कार्यक्रम शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से आज दिनांक 11 फरवरी को जारी किया गया। हाईस्कूल की परीक्षार्थी सुबह साढ़े सात बजे परीक्षा कक्ष में बैठेंगे। इन्हें पौने आठ बजे से आठ बजे तक प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी। इसी तरह इंटमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को दोपहर पौने दो बजे से दो बजे तक प्रश्नपत्र पढ़ने का समय दिया जाएगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड