उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड : पांचवीं के छात्र ने परीक्षा के तनाव में कर ली खुदकुशी, महज 13 साल थी उम्र

ख़बर शेयर करें -
Uttarakhand: Class 5 student commits suicide under exam stress, just 13 years old

हरिद्वार। पांचवीं के एक छात्र ने परीक्षा के तनाव में आकर खुदकुशी कर ली। महज 13 साल के बेटे को फांसी पर लटका देख स्वजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जान बचने की उम्मीद में उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक छात्र दम तोड़ चुका था। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर-गोविंदपुर में सामने आई है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर पुलिस को भूमानंद अस्पताल से एक बालक को मृत अवस्था में लाने की सूचना मिली थी। जिस पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने एक पुलिस टीम को अस्पताल भेजा। पूछताछ में पता चला कि दादूपुर गोविंदपुर गांव निवासी दिलशाद के 13 साल के बेटे अदनान ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की है। अदनान पांचवी क्लास में पढ़ता था। दोपहर के समय घर के सदस्य कमरे में पहुंचे तो अदनान को फांसी पर लटका देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में वह छात्र को फांसी के फंदे से उतारकर भूमानंद अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि अदनाद की परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं। इस कारण वह कई दिन से तनाव में चल रहा था। माना जा रहा है कि छात्र ने इसकी कारण आत्महत्या की है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि छात्र का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्वजनों ने परीक्षा के तनाव के कारण खुदकुशी की जानकारी दी है, मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Ad