उत्तराखंड : बेटी ने पति के साथ मिल कर बाप के घर को ही बना डाला निशाना, दंपति समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस ने 60 लाख रुपये, जेवर, सप्लीमेंट के डिब्बे और घटना में प्रयुक्त कार की बरामद, पढ़ें अजब और गजब खबर…

उत्तराखंड के एक कपड़ा कारोबारी के घर लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने उसकी बेटी, दामाद और दामाद के भाई को गिरफ्तार किया है। कारोबारी की बेटी ने पति पर लाखों रुपये का कर्जा होने पर चोरी की योजना तैयार की थी। इसके बाद पति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों के पास से 60 लाख रुपये, जेवर, सप्लीमेंट के डिब्बे और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित अंबर तालाब निवासी कपड़ा कारोबारी मोहम्मद सरवर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चोरों ने उनके पुराने घर में सेंधमारी कर 90 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस बीच पुलिस का शक कारोबारी की बेटी और उसके दामाद पर गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कारोबारी की बेटी ने पहले पति से तलाक होने के बाद वर्ष 2023 में घर वालों की मर्जी के बिना अजीम निवासी सती मोहल्ला, रुड़की से शादी की थी।
अजीम जिम ट्रेनर है और उसकी बीएसएम चौक के पास सप्लीमेंट की दुकान है। जांच में पता चला कि अजीम को व्यापार में बड़ा घाटा हुआ था। जिसके चलते उसने ब्याज पर मोटी रकम ली थी। इसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी थी। इस पर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि अजीम की पत्नी ने उसे बताया था कि उसके पिता ने गोदाम बेचा है और उन्हें लाखों की रकम मिली है। इसके बाद अजीम ने पत्नी के साथ ससुराल जाकर मदद करने की बात कही थी।
इस पर कारोबारी ने मदद करने का भरोसा दिया था, लेकिन कारोबारी ने काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई मदद नहीं की। इस बीच कारोबारी की बेटी को शक हुआ कि उसके पिता और भाई उसे गोदाम बेचने पर मिली रकम में से कोई हिस्सा नहीं देंगे। एसएसपी ने बताया कि इस बीच उसने पति के साथ मिलकर पिता के पुराने घर में चोरी करने की योजना बनाई। साथ ही उसने पति को बताया कि उसके पिता पुराने मकान की पहली मंजिल पर अपने रुपये रखते हैं। योजना के मुताबिक दस अप्रैल की दोपहर वह स्कूटी से अपने मायके गई और अजीम ने कार नए पुल गंगनहर पटरी के पास लगा दी। इसके बाद महिला ने अजीम को व्हाट्सएप पर कॉल की और बताया कि उसने पिता से पुराने घर की चाबी ले ली है। इसके बाद अजीम साकेत कॉलोनी में कार लेकर पहुंचा और उसने मकान की चाबी दे दी।
इसके बाद अजीम मकान पर गया और रुपयों से भरा बैग निकालकर अपनी कार में रखकर आईआईटी परिसर में पहुंचा। इसके बाद देर शाम वह कार और बैग लेकर अपने भाई वसीम के पास पहुंचा। जहां उसने कुछ रकम उसे छिपाने के लिए दे दी। इसके बाद बैग लेकर अपने किराये के मकान पर पहुंचा। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर 48 लाख रुपये व जेवर बरामद किए गए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को सती मोहल्ले में श्मशान घाट के पास बरामद किया गया है।
जबकि वसीम को आजाद नगर चौक से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदेही पर आजाद नगर चौक स्थित नाई की दुकान से 10 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। जबकि अजीम की दुकान से 1. 60 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि अजीम, उसकी पत्नी शिबा और उसके भाई वसीम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अजीम ने पूछताछ में बताया कि चोरी की रकम से उसने कुछ सप्लीमेंट और जेवर खरीदे थे। जबकि कुछ रकम उसने उधारी की चुकाई थी। साथ ही कुछ किस्त कार की चुका दी थी। वहीं, पुलिस ने चोरी की घटना के खुलासे के लिए करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दोनों पति-पत्नी कैद हो गए थे।
