उत्तराखण्डनवीनतममौसम

उत्तराखंड के इन 11 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज बादल जमकर बरसेंगे। मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है। इन जिलों में गढ़वाल मंडल के 6 जिले तो कुमाऊं मंडल के 5 जिले शामिल हैं। जहां बारिश नहीं होगी उनमें गढ़वाल मंडल के मैदानी इलाके का एक जिला है, तो वहीं कुमाऊं मंडल का भी एक जिला शामिल है।

Ad

मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार 16 अप्रैल को गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में बारिश होगी। सिर्फ हरिद्वार जिले में बारिश नहीं होगी। उधर कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में बारिश का अनुमान है। उधम सिंह नगर जिले में मौसम शुष्क रहेगा।

बारिश के अनुमान वाले इन जिलों में जोरदार बादल गरजेंगे और बिजली भी चमकेगी। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकलने को कहा गया है। जिस दौरान बादल गरजेंगे और बिजली चमकेगी उस समय पेड़ों के नीचे नहीं रहने की चेतावनी जारी की गई है।

Ad