उत्तराखंड : दस माह बाद भी नहीं मिली तैनाती, न्याय के देव गोल्ज्यू से मांगा न्याय
चम्पावत। एलटी शिक्षक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए तरस गए हैं। परेशान अभ्यर्थी कई जगह गुहार लगा चुके हैं। अब एक चयनित अभ्यर्थी ने इंसाफ के धाम गोल्ज्यू मंदिर में इंसाफ के लिए पत्र अर्पित कर जल्द नियुक्ति की मन्नत मांगी है। पिछले साल आठ अगस्त को हुई एलटी शिक्षक परीक्षा का परिणाम 31 दिसंबर 2021 को घोषित हुआ था। इस परीक्षा में उत्तराखंड में 1431 अभ्यर्थी चयनित हुए थे, लेकिन दस माह बीतने के बावजूद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। इससे चिंतित चयनित युवा शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं।
धनतेरस के दिन एक चयनित अभ्यर्थी दीपक मौनी ने इंसाफ के देव गोरलदेव के दरबार में पत्र अर्पित कर नियुक्ति के लिए गुहार लगाई है। पत्र में चयनित अभ्यर्थी दीपक सिंह बिष्ट, ख़िलानंद जोशी, मोहित पांडेय, त्रिभुवन भट्ट, अमित कुमार, किशोर चंद जोशी के हस्ताक्षर हैं। हालांकि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच की वजह से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर भी देरी हो रही है। कुछ समय में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की बात कही जा रही है।