उत्तराखण्डक्राइमस्वास्थ

उत्तराखंड : सिटी स्कैन की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाला डाक्टर हुआ गिरफ्तार, सीएमएस ने दर्ज कराया था मुकदमा

ख़बर शेयर करें -
Uttarakhand: Doctor arrested for making fake report of city scan, CMS had filed a case

रुड़की। सिविल अस्पताल में लोगों के फर्जी मेडिकल बनाने के आरोपी खानपुर सीएचसी में तैनात चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चिकित्सक पर लाखों रुपये की रकम लेकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर जारी करने का आरोप है।

करीब तीन साल पहले सीएमओ डॉ. संजय कंसल ने मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में चिकित्सक, महिला समेत चार के नाम सामने आए थे। एक की गिरफ्तारी के बाद तीन अन्य को नोटिस भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नौ जून 2020 को सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने गंगनहर कोतवाली को तहरीर देकर बताया था कि अस्पताल में सीटी स्कैन की रिपोर्ट के लिए वाइटिल रेडियोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के साथ करार किया गया है।

सिविल अस्पताल के किसी रेडियोलॉजिस्ट की ओर से यह रिपोर्ट तैयार नहीं की जाती है, जबकि एजेंसी सिविल अस्पताल को रिपोर्ट उपलब्ध कराती है। उन्होंने बताया था कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कूट रचित कर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार की जा रही। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में इरशाद निवासी घड़ी संघीपुर, सलमान निवासी बुढाहेड़ी, राशिद निवासी पीरपुरा एवं फरहानाज निवासी टांडा भनेड़ा का फर्जी सीटी स्कैन कर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार कराई गई।

इरशाद की एक ही दिन में तीन मेडिकल रिपोर्ट तैयार हुई। मामले में सिविल अस्पताल रुड़की के डॉ. वीरेंद्र नौटियाल की भूमिका सामने आई। सोमवार को डॉ. वीरेंद्र नौटियाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया है कि वर्ष 2017 में डॉ. वीरेंद्र नौटियाल संविदा पर रुड़की के सिविल अस्पताल में तैनात थे।

जून 2020 में मुकदमा दर्ज होने के बाद सिविल अस्पताल से हटाकर चिकित्सक को लक्सर क्षेत्र के खानपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भेजा गया था। फिलहाल खानपुर सीएचसी में नौटियाल बतौर चिकित्सक तैनात हैं। बताया कि आरोपी चिकित्सक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने अन्य आरोपितों को 41 का नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है।