उत्तराखंड: बुजुर्ग ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, मुंह में तार ठूंसकर लगाया करंट, चरित्र पर करता था शक
उत्तराखंड में एक बुजुर्ग ने मासूम बच्ची के सामने ही अपनी पत्नी को खौफनाक मौत दे दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी सरेंडर के लिए खुद ही चौकी पहुंच गया। ये दिलदहला देने वाली वारदात हरिद्वार जिले के लंढौरा में घटी है। मूल रूप से यूपी के बुढ़ाना निवासी 60 वर्षीय हामिद पुत्र तालीफ परिवार के साथ लंढौरा में बस अड्डे के पास रहता है। गुरुवार रात हामिद अपनी 52 वर्षीय पत्नी खातून और छह साल की बच्ची शबनम के साथ एक कमरे में सोया था। देर रात हामिद ने बिजली के तार का एक सिरा प्लग में लगाकर दूसरा सिरा पत्नी के मुंह में ठूंस दिया। करंट लगने से खातून की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हामिद ने जब पत्नी पर बिजली का करंट छोड़ा तो उसकी छह साल की बेटी जग गई थी। उसने अपनी आंखों के सामने मां को तड़पकर मरता हुआ देखा। हामिद ने बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर चुप कराया। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी सरेंडर करने के लिए खुद ही पुलिस चौकी पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि वह पत्नी की हत्या कर सरेंडर के लिए आया हुआ है। उसकी बातें सुन पुलिस कर्मी दंग रह गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया तो तब जाकर हकीकत पता चली।
हामिद ने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। वह लंबे समय से पत्नी की हत्या का तानाबाना बुन रहा था। गुरुवार रात मौका मिलते ही उसने बिजली के करंट से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। चौकी प्रभारी नवीन चौहान के मुताबिक हामिद को पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी के चलते उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।