उत्तराखंड # 10वीं और 12वीं की वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए फार्म भरने और फीस जमा करने की तारीख बढ़ाई गई
कोरोना संकट काल और देरी से स्कूल खोलने की वजह से परीक्षा आवेदन फार्म भरने को लेकर छात्र छात्राओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर की गई है। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के रेगुलर छात्र-छात्राओं के लिए शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय थी। वहीं इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए प्राइवेट छात्र-छात्राओं के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित है। परीक्षा फार्म जमा करने के लिए पहले से तय कार्यक्रम में अब बदलाव किया गया है। शिक्षा सचिव राधिका झा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक और बोर्ड सभापति को इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए। शासन ने आदेश में 10वीं व 12वीं के सभी रेगुलर व प्राइवेट छात्र-छात्राओं के लिए शुल्क सहित परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर नियत की है। विलंब शुल्क के साथ प्राइवेट छात्र-छात्राएं 20 सितंबर तक परीक्षा फार्म जमा करा सकेंगे। स्कूलों से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 25 सितंबर तक परीक्षा फार्म भेजे जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथ 27 सितंबर है। मुख्य शिक्षा अधिकारी इन परीक्षा फार्म को 30 सितंबर तक बोर्ड के रामनगर कार्यालय में भिजवाएंगे। शिक्षा सचिव ने बताया कि यह व्यवस्था सिर्फ 2022 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए की गई है।

