टनकपुर : धूमधाम से मनाया गया अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी का वार्षिकोत्सव

हाईस्कूल व इंटर की टॉपर छात्राओं के साथ ही इंस्पायर अवार्ड प्राप्त छात्रा को किया गया सम्मानित

टनकपुर/चम्पावत। अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा रहे। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ ही रोहिताश अग्रवाल, हेमा जोशी, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य गीता चंद व शिक्षिका लीला तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ योग नृत्य, शिव स्तुति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक, कुमाऊनी नृत्य, भ्रूण हत्या को लेकर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं ताइक्वांडो के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा एवं बचाव कैसे किया जाए इसको लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्काउट गाइड कि छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं एकल नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में 12वीं में सर्वाधिक अंक प्रदान करने वाली छात्रा नेहा अटवाल एवं दसवीं में अधिकतम अंक प्रदान करने वाली छात्रा अबिहा जहरा, इंस्पायर अवार्ड पाने वाली दसवीं की वैष्णवी एवं दिव्या जोशी को पुरस्कृत किया गया। वहीं कोमल बोहरा को भी पुरस्कृत किया गया। रंगोली, वॉल पेंटिंग व विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली वाली सभी छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में सभी छात्राओं को पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्र में भी प्रतिभा का प्रदर्शन करने करने की बात कही। वहीं विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाएं शिक्षा के साथ भी अन्य क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती हैं और विद्यालय समेत परिवार एवं क्षेत्र का भी नाम रोशन करती हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या विनिता जोशी ने मुख्य अतिथि, सभी आगंतुक अभिभावकों, विद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर सुरेश कुमार पांडे, अंबादत्त पंत, रूप सिंह राजपूत, गीता चंद, हेमा जोशी, होशिला सिंह, प्रेमा ठाकुर आदि मौजूद रहीं।
