उत्तराखंड : बेखौफ खनन माफियाओं ने पुलिस कर्मी पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गंभीर रूप से हुआ घायल

नदी से खनन सामग्री की चोरी कर आ रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास करना पुलिस कर्मी पर भारी पड़ गया। बेखौफ खनन माफिया ने पुलिस कर्मी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। उसकी हालत गंभीर बनी है।
जानकारी के मुताबिक घायल सिपाही कैंट कोतवाली में तैनात है। उसका नाम मनोज है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंस्पैक्टर कैंट विनय कुमार के मुताबिक सिपाही रविवार तड़के चार बजे के करीब अपने एक अन्य साथी के साथ एक कार से क्षेत्र में गश्त पर निकला था। उसने नदी से खनन सामग्री लेकर आ रहे ट्रैक्टर को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने ट्रैक्टर रोकने की बजाए पुलिस कर्मी पर चढ़ा दिया और फरार हो गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं सड़क पर गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कैंट कोतवाली पुलिस ने घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ट्रैक्टर वाले की तलाश में जगह जगह दे रही दबिश। घायल सिपाही का हाल जानने एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर अस्पताल पहुंचे हैं। घायल पुलिस कर्मी के परिजनों से बातचीत कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है। एसएसपी ने कहा है कि पुलिस परिवार सिपाही के साथ हर कदम खड़ा है। साथ ही कहा है कि अवैध खनन पर किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


