उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, प्रशासन ने की चार की पुष्टि

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सामने आ रही है। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई होगी। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की है।
कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी राजू, अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वहीं गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है।
रुड़की शराब कांड: मालूम हो कि साल 2019 में हरिद्वार जिले के रुड़की में कच्ची शराब के सेवन से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। तब पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। माना जा रहा था 40 लोगों की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन नींद से जाग गया होगा, लेकिन अभी भी जिस तरह से जिले में कच्ची शराब के मामले सामने आ रहे हैं। उससे एक बार फिर पुलिस की कलई खुल गई है।

देहरादून शराब कांड: साल 2019 में राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू किया था और लगातार छापेमारी कर आरोपियों को अरेस्ट किया था। जिसके बाद आबकारी विभाग ने देहरादून और रुड़की में भी इंग्लिश व देसी शराब के ठेकों पर शराब की जांच शुरू की थी।

हरिद्वार में पंचायत चुनाव: हरिद्वार में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में लग गए हैं। वहीं उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं। राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी जारी है। बीते साल मार्च से जून के बीच पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था। अब पंचायत चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान हो गया है। 6 सितंबर से 8 सितंबर तक नामांकन हुए। जिसके बाद 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी।