उत्तराखण्डनवीनतममनोरंजन

उत्तराखंड: लोक गायिका हेमा नेगी (मेरी बामणी) को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी को वीडियो के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। वीडियो में लोक गायिका के साथ अभद्रता भी की गई है। इस संबंध में लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेमा नेगी करासी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फेसबुक आईडी के एडमिन लाबू रावत हैं। फेसबुक पर ऑनलाइन आकर उनको धमकियां दी गई हैं। उनके जागर शैली के गीत को लेकर सवाल उठाए हैं। आरोपी ने कहा है कि हेमा नेगी ने पारंपरिक शब्दों का प्रयोग किया है। इस पर हेमा नेगी ने जवाब दिया कि जो भी शब्द लिए हैं, अगर उनको कोई आपत्ति है तो उसे साबित करें कि उन्होंने कुछ गलत किया है। हेमा नेगी ने बताया है कि इस संबंध में उन्होंने पांच दिन पहले जोगीवाला चौकी में तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद उन्होंने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई है। हेमा नेगी ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी है कि वो उन्हें श्रीनगर से ऊपर नहीं आने देगा। उनको धमकी के बाद उनकी जान को खतरा बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया है कि पीड़िता हेमा नेगी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। फेसबुक की डिटेल ले ली गई और चमोली जिले के एक कलाकार पर धमकी देने का आरोप लगाया जा रहा है। इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड