उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड # पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को यहां करना पड़ा किसानों के कड़े विरोध का सामना

ख़बर शेयर करें -

डोईवाला। गन्ना पेराई सत्र का उद्धाटन करने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान किसान त्रिवेंद्र रावत के वाहन के आगे लेट गए। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून जिले के डोईवाला में गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान किसान उनके वाहन के सामने लेट गए और धरना प्रदर्शन किया। किसान कई दिन से गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम आज किसानों ने डोईवाला में धरना-प्रदर्शन किया। इसी दौरान यह बवाल हो गया। संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने डोईवाला के मुख्य द्वार के समक्ष गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए थे। इसी दौरान सोमवार को सुबह 11:30 बजे गन्ना पेराई सत्र के कार्यक्रम के लिए पहुंचे गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे। जिन्हें देखकर नए गाने मूल्यों को लेकर किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान काले झंडे भी दिखाए गए। किसानों पर नियंत्रण करने में पलिस के हाथ-पैर फूल गए। प्रदर्शन में मनोज नौटियाल, मोहित उनियाल, सुरेंद्र सिंह खालसा, उम्मीद बोरा, याकूब अली और दलजीत सिंह समेत काफी संख्या में किसान शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान त्रिवेंद्र सिंह काफिला बमुश्किल चीनी मिल के अंदर प्रवेश कर सका। इसके लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की।

Ad