मौसम का अलर्ट : चम्पावत जिले में चार जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे
चम्पावत। मौसम विभाग की ओर से 04 जुलाई गुरूवार को कहीं कहीं पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए 04 जुलाई को चम्पावत जिले में 12 वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों तथा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी ने आमजन से यात्रा से बचने की अपील करते हुए कहा की आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और सुरक्षा बरतें।