उत्तराखण्डराजनीतिस्वास्थ

उत्तराखंड # पूर्व सीएम हरीश रावत धरने पर बैठे, जानें क्या रही वजह

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल लोगों की जान बचाने वाले कोरोना वॉरियर्स अब नौकरी से बाहर हैं। दून अस्पताल में कार्यरत कई संबद्ध मेडिकल कर्मी नौकरी से हटा दिए गए हैं। ऐसे में अब हरीश रावत ने खुद इन तमाम कोरोना वॉरियर्स के साथ धरना दिया और शासन के अधिकारियों से इनकी वाजिब मांगों को लेकर बात भी की। मंगलवार को दून हॉस्पिटल देहरादून में दून हॉस्पिटल और अन्य दूसरे हॉस्पिटलों में कार्यरत उपनल एवं पीआरडी से संबद्ध मेडिकल कर्मियों (कोरोना वाॅरियर्स) ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। साथ ही अनशन भी शुरू कर दिया। पूर्व सीएम हरीश रावत को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे भी मेडिकल कर्मियों के समर्थन में धरना देने पहुंच गए।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड