उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड # प्रदेश सरकार ने कोरोना को देखते हुए तीन आईएएस अफसरों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए अब सरकार और उसकी मशीनरी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुकी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा राज्य के तीन सीनियर आईएएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। नीरज खैरवाल को प्रदेश के सभी ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और इन प्लांट्स में किसी भी दशा में विद्युत आपूर्ति बाधित ना होने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं आईएएस विनोद कुमार सुमन को प्रदेश के सभी नगर निकायों में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई के साथ-साथ प्रत्येक रविवार को व्यापक सेनीटाइजर्स अभियान चलाए जाने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। आईएएस हरि चंद्र सेमवाल को अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के लिए आवश्यकता अनुसार ग्रामीण क्वारंटीन सेंटर / कोविड केयर सेंटरों तथा पंचायत भवन व अन्य निर्धारित भवनों में आवश्यक साफ सफाई, खाद्य सामग्री की आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने की जिम्मेदारी दी गई है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड