उत्तराखंड: दादी की गोद से चार साल की बच्ची को खींच ले गया गुलदार, दहशत में ग्रामीण
उत्तराखंड के पवर्ततीय जिलों में बाघ और गुलदारों की दहशत कायम है। पौड़ी जिले में गुलदार के हमला करने और लोगों को शिकार बनाए जाने के मामले में दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर गुलदार ने एक बच्चे की जान ले ली है। लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं।
विकासखंड खिर्सू के ढिकाल गांव में दिनदहाड़े गुलदार ने दादी की गोद से छीन कर चार वर्ष की बच्ची को निवाला बना लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। बच्ची के माता-पिता और दादा घरेलू सामान की खरीदारी के लिए श्रीनगर गए हुए थे। घर में बच्ची दादी के साथ थी। दोनों आंगन में बैठे थे, तभी गुलदार ने बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे निवाला बना लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले बुघाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक दिखे थे। चौरास इलाके में भी गुलदार देखा गया। उधर, ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने व मारे जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक इसके आदेश जारी नहीं होंगे बच्ची का शव नहीं उठाने दिया जाएगा।