उत्तराखंड : HC ने इस जिले के जिला जज क़ो कर दिया निलंबित, किया गया है चम्पावत जिला जजी से अटैच, जानें क्या है पूरा मामला…
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चमोली के जिला न्यायाधीश धनंजय चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें चम्पावत जिला एवं सत्र न्यायालय कार्यालय में अटैच किया गया है। जानकारी के अनुसार जिला जज धनंजय चतुर्वेदी को कोर्ट में बयान के दौरान अनुपस्थित रहने और अधिकारों का दुरुपयोग करने के मामले में निलंबित किया गया है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट से आज की एक बड़ी खबर जिला जज के निलंबन को लेकर आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की तरफ से चमोली के जिला जज धनंजय चतुर्वेदी को निलंबित करने के आदेश हुए हैं। इस दौरान जिला जज धनंजय चतुर्वेदी को चम्पावत के सत्र न्यायाधीश कार्यालय में संबद्ध किया गया है। जिला जज धनंजय चतुर्वेदी पर आरोप था कि वे कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के दौरान अनुपस्थित थे। यही नहीं, उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग होने के बाद उनके द्वारा अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए अधीनस्थ कर्मचारी के निजता का हनन भी किया। मामले में जिला जज चमोली धनंजय चतुर्वेदी को 11 अप्रैल को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस मामले में जिला जज चमोली धनंजय चतुर्वेदी ने अपना पक्ष रखा, जिसमें उन्होंने जो सफाई दी, उसे संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद जिला जज चमोली को निलंबित कर दिया गया है।
रुद्रप्रयाग जिला जल सुमन यादव को नैनीताल जिला जज के रूप में स्थानांतरित.
आदेश में स्पष्ट है कि निलंबन के दौरान धनंजय चतुर्वेदी को चम्पावत में सत्र न्यायाधीश कार्यालय में संबद्ध किया गया है। फिलहाल, जिला जज चमोली के रूप में अब धनंजय चतुर्वेदी की जगह किस को जिम्मेदारी दी गई है, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। उधर दूसरी तरफ, एक और आदेश जारी हुआ है जिसमें रुद्रप्रयाग जिला जल सुमन यादव को नैनीताल में जिला जज के रूप में स्थानांतरित किया गया।