उत्तराखण्डनवीनतममौसम

उत्तराखंड: आठ जिलों में रात को हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए तीन घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें राज्य के आठ जनपदों में रात को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज रात नौ बजे जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, उधम सिंह नगर व उत्तरकाशी जनपदों में तीव्र बौछार की संभावना है। इसके अलावा गढ़वाल क्षेत्र के अनेक स्थानों तथा कुमाऊं क्षेत्र के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पिछले तीन घंटे में टनकपुर क्षेत्र में रिकॉर्ड 29 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Ad

25 सितंबर को उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार 25 सितंबर को राज्य के देहरादून, चमोलीए,टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में कहीं.कहीं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार हो सकती है।
मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्का से मध्य भूस्खलन चट्टान गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की संभावना जताई है साथ ही कहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में नदी नालों और नदियों का जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है तथा बिजली गिरने की संभावना से जानमाल का नुकसान भी हो सकता है मौसम विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने के साथ सुरक्षित स्थान पर रहने की जरूरत बताई साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने तथा बिजली की गर्जन को देखते हुए बिजली से संचालित वस्तुओं से दूर रहने की भी बात कही है।

Ad