नवीनतम

उत्तराखंड # यहां एक कुत्ता दे रहा धरना प्रदर्शन को समर्थन, खुद भी बैठ रहा भूख हड़ताल पर, ना​म मिला ‘गब्बर’

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को एक कुत्ता आर्कषण का केंद्र बन गया। उसके बारे में जिसने भी सुना, वह उसे देखने पहुंच गया। कुत्ता गांधी पार्क में चल रहे धरना प्रदर्शन को समर्थन दे रहा है। साथ ही खुद भी भूख हड़ताल कर रहा है। असल में गांधी पार्क में कुछ युवा पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। उनके साथ ही यह कुत्ता भी धरने पर बैठा है। कुत्ते को युवाओं ने ‘गब्बर’ नाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चार साल पहले  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम में निकाली गई भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, लेकिन ज्वाइनिंग न मिलने के चलते कुछ युवा पिछले एक महीने से धरना व अनशन कर रहे हैं। सोमवार को धरना दे रहे युवाओं के साथ एक कुत्ता भी अनशन पर बैठ गया। बताया गया कि कुत्ता सोमवार को सुबह आठ बजे से बिना कुछ खाए-पिए उनके साथ गांधी पार्क के बाहर अनशन पर बैठा है। मालूम हो कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द करने, शिक्षक भर्ती में शामिल करने और साल भर नौकरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर पीआरडी जवानों का भी सोमवार को गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धरना दे रहे विनोद गैरोला ने बताया कि पिछले 10 दिनों से वह और अन्य युवा गांधी पार्क में धरने पर बैठे हैं और रोजाना यह कुत्ता उनके पास आता है। धरने पर बैठे लोगों ने उसे ‘गब्बर’ नाम दिया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि खाने की चीजें देने के बावजूद भी गब्बर ने कुछ नहीं खाया।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड