उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसा हुआ, कुंजापुरी के पास खाई में गिरी बस, कई लोगों की मौत की आशंका
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि कुंजापुरी के पास गुजरात के श्रद्धालुओं की बस खाई में गिर गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इस हासदे में पांच लोगों के मरने की सूचना है। मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग गुजरात से कुंजापुरी दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में कुंजापुरी से पहले ये हादसा हो गया। ऋषिकेश से कुंजापुरी की दूरी करीब 23 किमी है। फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बस में 30 से 35 लोग सवार थे। बस संख्या Uk07pa/1769 हिंडोलाखाल के पास करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिरी है। सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व SDRF वाहिनी मुख्यालय से SDRF की कुल पांच टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की जा चुकी हैं।

