उत्तराखण्डनवीनतम

सीएम धामी ने देहरादून से अमृतसर और अयोध्या के लिए शुरू हवाई सेवा का किया शुभारंभ, 1999 में करें हवाई यात्रा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से अमृतसर और अयोध्या के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया। जौलीग्रांट हवाई अड्डे से देहरादनू-अयोध्या और देहरादून से अमृतसर फ्लाइट का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए भी हवाई सेवा शुरू होगी। बताया गया कि इन तीनों हवाई सेवा का किराया 1999 रुपये निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा यह प्रयास है कि सम्पूर्ण उत्तराखंड के अंदर लोगों का आवा-गमन सुविधाजनक, सरल व आसान हो, इसके लिये हम निरंतर प्रयासरत हैं तथा देश के लोग उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में आसानी से आ जा सकें, जिसके लिये हम लगातार कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून से पिथौरागढ़ तथा पिथौरागढ़ से देहरादून के लिये एयर कनेक्टिविटी करने के साथ ही हल्द्वानी से चम्पावत, मुनस्यारी तथा पिथौरागढ़ के लिये हेली सेवाओं का शुभारम्भ पहले किया जा चुका है। कहा आज का दिन काफी शुभ है, जिसके तहत देहरादून-अयोध्या, देहरादून-अमृतसर, देहरादून-पंतनगर-वाराणसी के लिये हवाई सेवाओं का शुभारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया का धन्यवाद ज्ञापित किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हवाई सेवा क्षेत्र सहित प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इन हवाई सेवाओं के माध्यम से अयोध्या आदि स्थानों के लिये यात्रा करने वाले यात्रियों से जयश्री राम के उद्घोष के बीच मुलाकात तथा बातचीत की और उन्हें मंगल यात्रा की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव सचिन कुर्बे, अपर सचिव सी. रवि शंकर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा दयानन्द सरस्वती, हरीश कोठरी सहित सम्बंधित पदाधिकारी तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।

मिलेगी खास छूट …

खास बात यह है कि आने वाले 20 मार्च तक इन तीन शहरों के लिए सफर करने वाले यात्रियों को टिकट में भारी छूट भी दी गई है। 20 मार्च तक लोग मात्र 1999 रुपये में देहरादून से अयोध्या का सफर कर सकेंगे। इससे अयोध्या धाम और श्री राम मंदिर के दर्शन करने वालों को समय के साथ प्रति टिकट पर 5000 का आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं, 20 मार्च के बाद टिकट 7000 रुपये से अधिक का हो जाएगा। अयोध्या के लिए सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट रहेगी। इसके अलावा देहरादून से पंतनगर की यात्रा करने वाले यात्रियों को आज और कल यानी 7 मार्च तक 1999 रुपये किराया देना होगा, जबकि बाकी अन्य दिनों में 4,850 रुपये किराया होगा। पंतनगर से वाराणसी का किराया 6400 रुपये तय किया गया है। दोनों जगह उद्घाटन के बाद 23 मार्च से नियमित फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार से उड़ेंगी।

बता दें कि देहरादून से अयोध्या के लिए रोजाना एक फ्लाइट सुबह 9.40 पर उड़ान भरेगी और 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। जबकि तय शेड्यूल के मुताबिक अयोध्या से 12.15 बजे फ्लाइट चलेगी जो दोपहर 1.55 पर देहरादून पहुंचेगी। इसके अलावा हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान देहरादून से अमृतसर के लिए नियमित उड़ानें प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ेंगी। इन नियमित उड़ानों का किराया 4850 रुपये तय किया गया है।