उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

उत्तराखंड : फिलहाल ई-रवन्ने जारी न हो पाने पर अब अपरिहार्य परिस्थितियों में जारी होंगे मैनुवल रवन्ने

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में विगत कुछ दिनों से ऑनलाइन सिस्टम में आइ तकनीकी खामी के कारण आम जनमानस को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा जनहित एवं राजस्व हित में सचिव खनन विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था बनाये जाने को लेकर निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में शासन ने ऑनलाईन ई-रखन्ना प्रपत्रों के निर्गत न हो पाने की अपरिहार्य परिस्थितियों में मैनुवल रवन्ना (जे) प्रपत्र निर्गत किये जाने हेतु जिला खान अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।

इस सम्बन्ध में खनन विभाग के उप सचिव की ओर से निर्गत आदेश में जिला खान अधिकारियों को मैनुवल रवन्ना निर्गत किये जाने हेतु अधिकृत करते हुये ऐसे प्रपत्रों का रख-रखाव एवं लेखा-जोखा सुव्यवस्थित रूप से रखे जाने तथा इससे सम्बन्धित रिपोर्ट ससमय भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त वैकल्पिक व्यवस्था लागू होने के उपरान्त आम जनमानस को निर्माण सामाग्री सुचारू रूप उपलब्ध होनी प्रारम्भ हो गयी है तथा विगत दिनों से व्याप्त समस्या का त्वरित निदान मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के अन्तर्गत कर लिया गया है।