उधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

उत्तराखंड : 90 लाख रुपए की स्मैक के साथ अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की कुमाऊं यूनिट ने ऊधमसिंह नगर के किच्छा थाना क्षेत्र से करीब 323 ग्राम स्मैक के साथ एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई जा रही है।

सीओ एसटीएफ कुमाऊं आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(एएनटीएफ) ने थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ दरऊ रोड पर मोक्ष द्वार पुराना ईंट भट्टा के सामने से हामीद रजा पुत्र अहमद रजा निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर, थाना इज्जतनगर बरेली, उत्तर प्रदेश को करीब 323 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी स्मैक को बरेली से लेकर आया था, जिसको आज रुद्रपुर में बेचने जा रहा था। वह दो साल से इस धंधे में लिप्त है तथा मीरगंज, बरेली से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा क्षेत्र में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई करता है।

ANTF@STF TEAM

  1. निरीक्षक पावन स्वरुप
  2. उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी
  3. उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी
  4. Asi जगवीर शरण
  5. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
  6. आरक्षी इसरार अहमद

थाना किच्छा पुलिस टीम
1- उप नि0 दीवान सिंह बिष्ट
2- आरक्षी उमेश सिंह
3- आरक्षी उम्मेद गिरी

Ad