उत्तराखंड : अपहरण कर होमगार्ड को 35 किमी दूर फेंक गए बदमाश, जब्त डंपर लेकर हुए फरार
उत्तराखंड में अवैध खनन में पकड़े गए डंपर की निगरानी के लिए तैनात एक होमगार्ड जवान का बेखौफ माफिया ने अपहरण कर लिया। माफिया उसी डंपर में डालकर होमगार्ड के जवान को अपने साथ उठा ले गए और 35 किमी दूर फेंक गए। घटना की तहरीर होमगार्ड की ओर से बाजपुर दोराहा पुलिस चौकी में दी गई है।
मंगलवार देर शाम बाजपुर में तहसीलदार अक्षय भट्ट टीम के साथ छोई मोड़ स्थित नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक ओवरलोड खनन से भरा डंपर आता दिखाई दिया। टीम को देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। तहसीलदार ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देकर वाहन की निगरानी के लिए होमगार्ड असलम और हुसैन को तैनात कर दिया था। वह भोजन के लिए चले गए थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 11.30 बजे जब होमगार्ड निगरानी कर रहे थे, तभी वहां 5-6 हथियारबंद बदमाश धमक गए थे। उन्होंने असलहों के बल पर लूटे गए डंपर को छुड़ा लिया था।
बदमाशों ने होमगार्ड हुसैन को जमकर पीटने के बाद उसे डंपर में डाल लिया। उसके बाद वह लोग डंपर लेकर फरार हो गए थे। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। बेखौफ बदमाश होमगार्ड जवान हुसैन को घटना स्थल से 35 किमी दूर रुद्रपुर के पास स्थित तेल मिल के सामने सड़क किनारे फेंक गए थे। उस समय तहसीलदार भी अपने वाहन से बदमाशों का पीछा कर रहे थे। सड़क किनारे पड़े मिले हुसैन को देख उन्होंने राहत की सांस ली। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की लेकिन कोई हाथ नहीं आया। तहसीलदार भट्ट ने बताया कि होमगार्ड मो. हुसैन ने बाजपुर दोराहा पुलिस चौकी में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई। जांच कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी। निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की पुलिस को तहरीर मिली है। इस प्रकरण में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।